शर्मनाक हरकत : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी से की छेड़खानी, आरोपी को 6 घंटे के भीतर इंदौर पुलिस ने अरेस्ट किया

शर्मनाक हरकत : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी से की छेड़खानी, आरोपी को 6 घंटे के भीतर इंदौर पुलिस ने अरेस्ट किया

इंदौर: मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए इंदौर आई दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का कथित तौर पर पीछा करने और छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना पर गहरा दुख और नाराजगी व्यक्त की। पुलिस ने गुरुवार सुबह शहर के खजराना रोड इलाके में हुई इस घटना में शामिल आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक आदमी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। 

 

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. दोनों खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड में स्थित कैफ़े की ओर पैदल जा रही थीं. इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक से उनका पीछा करने लगा, अश्लील इशारे किये कुछ ही देर बाद उसने एक खिलाड़ी के साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया. डरी-सहमी दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लोकेशन और इमरजेंसी मैसेज भेजा. सिमंस ने बताया “मैं उनका मैसेज पढ़ ही रहा था कि एक खिलाड़ी का कॉल आया. वो रो रही थी, बोली ‘किसी ने हमें छेड़ा.' मैंने तुरंत कार भेजकर दोनों को होटल वापस बुलवाया.”


मामले की दर्ज कराई गई एफआईआर

 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ मिलकर मदद के लिए एक गाड़ी भेजी। जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा दोनों खिलाड़ियों से मिलीं, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की।


घटना का पड़ा शहर की छवि पर बुरा असर


संघ के बयान में कहा गया, 'इतने साल में इंदौर ने मेहमान टीमों और अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह के तौर पर नाम कमाया है। यह बहुत दुख की बात है कि एक आदमी की गलत हरकत से इतना नुकसान हुआ है और शहर की छवि पर बुरा असर पड़ा है। मेजबान होने के नाते एमपीसीए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से इस दुखद और बुरी घटना के लिए दिल से माफी मांगता है जबकि हमारा शहर सुरक्षा, शालीनता और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है।'

 


पुलिस की तेज कार्रवाई, पकड़ा गया आरोपी


एमपीसीए ने स्थानीय पुलिस के तुरंत कार्रवाई करने की भी तारीफ की, और कहा कि उन्होंने 'बहुत कम समय में आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ लिया।'बयान में कहा गया,'स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सभी आधिकारिक ‘मूवमेंट’ के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मेहनत की है। इस टूर्नामेंट के दौरान भी टीमों को महाकाल मंदिर और टीम तथा खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई थी।'

1 week, 6 days ago देश