लखनऊ में फ्लैट में घुसकर भाई-बहन से मारपीट, लखनऊ : छात्रा ने सोसायटी के सेक्रेटरी पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मड़ियांव थाना क्षेत्र की एल्डिको सिटी सोसायटी में रहने वाले एक भाई-बहन ने सोसायटी के सेक्रेटरी और उसके साथियों पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो लखनऊ के आईआईएम तिराहे के पास स्थित एल्डिको सिटी सोसाइटी का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवती के कमरे में जबरदस्ती घुस रहे हैं और युवती तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं.
युवती का गंभीर आरोप
पीड़ित युवती का आरोप है कि सोसाइटी के अध्यक्ष और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने बीते दिनों उनके और उनके भाई के साथ यह मारपीट की.पीड़िता ने कैमरे पर आकर कहा कि सोसायटी के सेक्रेटरी पिछले दो महीने से उन्हें परेशान कर रहे थे. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद दो लड़कों ने उनकी स्कूटी पर हमला किया और उन्हें गालियां दीं. विरोध करने पर उनके फ्लैट में घुसकर भाई-बहन के साथ मारपीट की.
युवती का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वह लगातार चार दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचीं, लेकिन उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनकी तहरीर नहीं ली. इसी वजह से उन्होंने अपने भाई के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और और एफआईआर दर्ज कर ली गई