ऑपरेशन पिंपल: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी
Infiltration in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास की जानकारी एजेंसियों से मिली. इसी खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार को सेना ने एक अभियान शुरू किया, जिसमें आतंकवादियों को तात्कालिक कार्रवाई में ढेर कर दिया गया. इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बढ़ी और आगे की संभावित घुसपैठ रोक दी गई.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए।
हालही में गिरफ्तार हुए थे 3 आतंकी
हालही में श्रीनगर पुलिस ने देर रात ममता चौक, कोनाखान, डलगेट के पास से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी गुरुवार देर रात हुई थी। इनकी पहचान शाह मुतैयब (निवासी कुलीपोरा खानयार), कामरान हसन शाह (निवासी कुलीपोरा खानयार) और मोहम्मद नदीम (निवासी मेरठ, वर्तमान में खानयार के कावा मोहल्ला) के रूप में हुई थी और इनके पास से एक देसी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
किश्तवाड़ में भी हुई थी मुठभेड़
इसी महीने किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक जवान घायल हो गया था। मुठभेड़ तड़के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में हुई थी।
खुफिया रिपोर्ट में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा
नवंबर के शुरुआती हफ्ते में ये रिपोर्ट सामने आई थी कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह खासतौर से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM), जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे हैं। भारतीय जवानों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' मिशन के छह महीने बाद आतंकी एक बार फिर सिर उठाने की कोशिश में हैं। हालांकि सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।