पीएम मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाच भी सकते हैं... राहुल गांधी का विवादित बयान बिहार चुनाव के दौरान

पीएम मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाच भी सकते हैं... राहुल गांधी का विवादित बयान बिहार चुनाव के दौरान

Bihar Election: बिहार चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं वैसे वैसे ही नेताओं के बयान और तीखे होते दिख रहे हैं. एनडीए और महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी चुनावी रैली में एक दूसरे पर तीखे हमले करते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि आज की तारीख में पीएम मोदी वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. 

 


राहुल गांधी का पीएम मोदी पर आरोप

 

बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, अगर आप उनसे नाचने को कहेंगे, तो वे नाचेंगे। वे सिर्फ आपका वोट चाहते हैं। इसी के साथ, राहुल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया। राहुल ने फिर दोहराया कि बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी करती है और चुनाव परिणामों में हेरफेर करती है।

 

 

राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार

 

भारतीय जनता पार्टी ने गांधी पर निशाना साधते हुए, उनके शब्दों को 'स्थानीय गुंडे' की तरह बताया। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह टिप्पणी उन सभी भारतीयों का अपमान है जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा की रैली में राहुल की “वोटर अधिकार यात्रा” को ढोंग बताया और कहा कि जनता सच्चाई जानती है। इसके साथ ही, बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर खुलेआम घुसपैठियों के साथ खड़े होने का आरोप भी लगाया।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 शेड्यूल

 

बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले फेज में 121 सीटों पर और दूसरे फेज में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को आएंगे।

1 week, 2 days ago राजनीति