राजस्थान में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म! राजस्थान में नया ड्रेस कोड होगा लागू..टीचरों की ड्रेस कोड पर भी विचार

राजस्थान में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म! राजस्थान में नया ड्रेस कोड होगा लागू..टीचरों की ड्रेस कोड पर भी विचार

Rajasthan School Dress: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को अनुशासित और संस्कारित बनाने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म लागू की जाएगी. नई ड्रेस कोड में छात्रों के लिए टाई शामिल नहीं होगी.

 

अनुशासन और समानता के लिए उठाया गया कदम


मंत्री दिलावर ने कहा कि यह कदम विद्यार्थियों में अनुशासन, समानता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसके साथ ही सभी शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के लिए पहचान पत्र (आईडी कार्ड) अनिवार्य कर दिए गए हैं.

राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के लिए भी घोषणा


सभी स्कूलों और विभागीय कार्यालयों में हर दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से और समापन राष्ट्रगीत से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के समय कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. दिलावर ने स्पष्ट किया कि केवल वे कर्मचारी उपस्थित माने जाएंगे जो राष्ट्रगान में शामिल होंगे. बाकी कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. यह नियम शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों पर भी समान रूप से लागू रहेगा.


शैक्षणिक सत्र अब एक अप्रैल से शुरू होगा

 

शिक्षा मंत्री ने कोटा यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब राजस्थान में शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिल सकेंगी और वे गर्मी की छुट्टियों में अध्ययन की तैयारी कर पाएंगे। अभी तक शिक्षा सत्र एक जुलाई से शुरू होता था। मदन दिलावर ने यह जानकारी कोटा विश्वविद्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान दी।


माता-पिता को मिलेगी बच्चों की उपस्थिति की जानकारी

 

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अब अभिभावकों को अपने बच्चों की स्कूल उपस्थिति की जानकारी सीधे मिलेगी। यदि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचता, तो उसकी सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर पर स्वतः भेजी जाएगी।
इससे माता-पिता को अपने बच्चे की उपस्थिति और सुरक्षा की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। विभाग ने इस प्रणाली की तैयारी पूरी कर ली है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। राजस्थान सरकार की यह पहल शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, अनुशासित और समानता आधारित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

1 week, 4 days ago राजस्थान