दर्दनाक हादसा: ट्रेलर ने टैम्पो को मारी टक्कर, पति पत्नी व दो बच्चों की मौत, बिलखती रही बहनें
ब्यावर (अजमेर)। मसूदा रोड पर पाखरियावास के आगे घाटे में गुरुवार शाम ट्रेलर की चपेट में आने से टैम्पो में सवार दंपती व दो पुत्रों की मौत हो गई, जबकि दोनों पुत्रियां घायल हो गईं। इन्हें राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दंपती व दोनों पुत्रों के शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। गुरुवार शाम 6 बजे ब्यावर-मसूदा मार्ग पर खीमपुरा घाटे में हुआ। महिला अपने पति और बच्चों के साथ भइया दूज पर भाई को तिलक करने जा रही थी।
ब्यावर सीओ राजेश कसाना ने बताया- गोविन्दपुरा सेंदड़ा रोड निवासी राजू पुत्र नीरा काठात (35) अपनी पत्नी पूनम (33) और चार बच्चों हीना (13), आलीशा (11), साहिल (9) और लक्की उर्फ फय्याज (6) को लेकर अपने ससुराल खीमपुरा के पास स्थित चौरसियावास जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जब टेंपो मसूदा की ओर खीमपुरा घाटा चढ़ रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। हादसे में राजू, पूनम, साहिल और लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हीना और आलीशा गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को तुरंत अमृतकौर हॉस्पिटल, ब्यावर में भर्ती कराया गया।
हादसा होते ही आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो टेंपो पलटा हुआ था। पूरा परिवार अंदर फंसा था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई थी। दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल थीं।