टोंक में 6 महीने पुरानी शादी... और फिर महिला की संदिग्ध मौत! पुलिस विभाग में कार्यरत पति पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप
Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने सीधे तौर पर पुलिस विभाग में कार्यरत उसके पति कुलदीप नायक और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. यह घटना इसलिए और भी संवेदनशील हो जाती है क्योंकि शादी को अभी मात्र 6 महीने भी पूरे नहीं हुए थे.
दहेज मांगता था, पुलिस की धौंस देता था'
मृतका मनीषा के पिता रमेश नायक ने मीडिया से बात करते हुए गहरे सदमे और गुस्से में अपनी बात रखी. उन्होंने बताया, 'हमने 30 अप्रैल 2025 को अपनी बेटी मनीषा की शादी टोंक निवासी कुलदीप से की थी. अपनी हैसियत के हिसाब से हमने सब कुछ दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद कम दहेज को लेकर ताने देने लगा. वह मेरी बेटी को मारता-पीटता था और पुलिस में नौकरी की धौंस दिखाता था. यहां तक कि वह उसे हमसे बात भी नहीं करने देता था.'
कुछ महीने पहले मायके आई थी, हमने वापस भेज दिया'
रमेश नायक ने यह भी खुलासा किया कि कुछ महीने पहले भी मनीषा पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर मायके लौट आई थी, लेकिन समाज और परिवार के दबाव में उसे समझा-बुझाकर वापस ससुराल भेजा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद ने बड़ी बेरहमी से मनीषा की हत्या की है और उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
शक करता था, शरीर पर लात-घूंसों के निशान थे'
मृतका की बहन, पूजा (जो टोंक में ही रहती है) ने घटना से जुड़ी और भी चौंकाने वाली बातें बताईं. पूजा के अनुसार, मनीषा की मौत किसी दुर्घटना से नहीं, बल्कि साफ तौर पर मर्डर है. उनहोंने कहा, 'शादी के बाद से ही मेरी बहन बहुत दुखी थी. उसका पति उस पर बेबुनियाद शक करता था. उसने मनीषा के भाइयों के नंबर तक ब्लॉक करवा दिए थे, ताकि वह परिवार से बात न कर सके. जब मैं खुद एक बार उससे मिलने गई थी, तो मुझे कुछ ही देर में घर से जाने को कह दिया गया.' पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने मनीषा का शव देखा, तो उसके पेट, जांघों और शरीर के अन्य हिस्सों पर लात-घूंसों और चोटों के नीले निशान थे. इससे साफ है कि हत्या से पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई.