ENG W vs SA W Semifinal: इंग्लैंड को 125 से हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, मारिजन ने झटके 5 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में सिर्फ 194 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
लॉरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका ने बुधवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा। साउथ अफ्रीका ने 320 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 42.3 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजैन कप्प ने 'पंजा' खोला। उन्होंने सात ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नादिन डी क्लार्क ने दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने तीन विकेट बगैर कोई रन बनाए गंवा दिए। एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और हीथर नाइट का खाता नहीं खुला। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन नेट साइवर ब्रंट 64) रन बनाए। एलिस कैप्सी (50) ने भी अर्धशतक जड़ा। डेनिएल व्याट हॉज ने 34 और लिन्से स्मिथ ने 27 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन जुटाए। वोल्वार्ड्ट ने 169 रनों की विशाल पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया, जिसमें 20 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुरुआत साउथ अफ्रीका की बहुत अच्छी थी, लेकिन 3 रनों के भीतर 3 विकेट गिर गए थे और टीम पर दबाव था, लेकिन कप्तान एक छोर पर डटी रहीं और स्कोर को 300 के करीब पहुंचाने के बाद ही पवेलियन लौटीं। ताजमिन ब्रिट्स ने 45, मारिजैन ने 42 और क्लो ट्रायॉन ने नाबाद 33 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने चार और लॉरेन बेल ने दो विकेट लिए। वोल्वार्ड्ट को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से हिसाब बराबर भी कर लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही 69 रन पर सिमट गई थी। वहीं टीम को पिछले 2 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने ही बाहर किया था।