राजस्थान के 'थप्पड़बाज' SDM छोटू लाल शर्मा सस्पेंड,पेट्रोल पंप के कर्मचारी को थप्पड़ मारा था
थप्पड़बाज' SDM छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया. भीलवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप पर रौब दिखाने और कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त रुख के बाद प्रशासनिक आधार पर सस्पेंड किए गए. हालांकि निलंबन आदेश में कोई वजह नहीं बताई गई. निलंबन अवधि के दौरान वह जयपुर सचिवालय में कार्मिक विभाग में अटैच रहेंगे. संयुक्त सचिव डॉ० धीरज कुमार सिंह ने निलंबन का आदेश जारी किया.
इसके बाद, उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी की गर्दन पकड़ी और उसे धक्का दे दिया. जब बीच-बचाव में दूसरा कर्मचारी आया तो छोटूलाल शर्मा ने उसे थप्पड़ मार दिया. इससे पेट्रोल पंप कर्मचारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने भी कथित तौर पर छोटूलाल शर्मा की पिटाई कर दी.
पेट्रोल पंप पर हुआ था विवाद
प्रतापगढ़ के RAS अधिकारी छोटूलाल शर्मा भीलवाड़ा में CNG भरवाने को लेकर विवादों में घिर गए. एक पेट्रोल पंप पर उनकी कार आगे खड़ी थी, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पहले पीछे खड़ी कार में CNG भरना शुरू कर दिया. यह देखकर SDM छोटूलाल शर्मा तैश में आ गए. वे कार से उतरकर आगे बढ़े और कथित तौर पर कर्मचारी से बोले कि, “जानता नहीं मैं यहां का SDM हूं, रुक तुझे बताता हूं.”
पहली पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा
पहली पत्नी पूनम ने कई साल पहले एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पहली पत्नी पूनम झाखेड़िया ने छोटू लाल शर्मा के खिलाफ 18 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई एफआईआर में पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी.