World Cup IND-W vs ENG-W : इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, इंग्लैंड ने भारत को 4 रन से हराया
IND W vs ENG W Live Score: महिला वर्ल्ड कप के 20वें मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 4 रन से हराया। इस हार से भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। भारत के पांच मैच में तीन हार और दो जीत के साथ चार अंक हैं।
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन बना पाई।
गई है। अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे। भारत को अगला मैच 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है। इंग्लैंड को अगला मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने 91 गेंद पर 109 रन बनाए। एमी जोंस 56, नट स्क्रीवर-बंट 38, टैमी ब्यूमोंट 22, चार्लोट डीन 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। सोफिया डंकले 15, एम्मा लंब 11 और सोफी एक्लेस्टोन 3 रन बनाकर आउट हुईं। लिंसे स्मिथ बगैर खाता खोले नाबाद रहे। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 और श्री चरणी ने 2 विकेट लिए।
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 88,हरमनप्रीत कौर 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रन बनाए। हरलीन देओल ने 24 रन बनाए। अमनोजत कौर और स्नेहा राणा 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऋचा घोष 8 और प्रतिका रावल 6 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए नट स्क्रीवर-बंट ने 2 विकेट लिए। लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। जेमिमा रोड्रिग्स की जगह रेणुका ठाकुर को मौका मिला