जयपुर से युवक का किडनैप कर 20 लाख फिरौती मांगी: 65 KM दूर उठा ले गए ,1.50 लाख वसूलकर हाथ-पैर बांधकर चलती कार से फेंका
जयपुर में एक युवक का किडनैप कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मारपीट कर बदमाश जबरन कार में डालकर उसे 65 KM दूर उठा ले गए। हाथ-पैर बांधकर जबरन मारपीट कर 1.50 लाख व गहने लूटकर चलती कार से फेंक फरार हो गए। जवाहर सर्किल थाने में पीड़ित युवक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है।
ASI रामराज ने बताया- दूदू के रहने वाले जगदीश सिंह (38) के साथ लूट की वारदात हुई। पांच नवम्बर को देर शाम वह घर लौटने के लिए दुर्गापुरा पर वाहन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एक कार आकर उसके पास रुकी। कार सवारों ने उसको छोड़ने के कहकर बैठा लिया। कुछ दूरी पर जाने के बाद चलती कार में सवार चारों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। किडनैप कर उसको निवाई के पास सुनसान जगह ले गए।
बदमाशों ने बंधक बनाकर 20 लाख रुपए की फिरौती मंगवाने का दबाव बनाया। जमकर मारपीट कर बदमाशों ने ऑनलाइन 1.50 लाख रुपए लूट लिए। पहनी हुई सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा व डेबिट कार्ड भी छिन लिया। उसके हाथ-पैर और मुंह बांधकर बदमाशों ने कार में पटक लिया।
चाकसू के पास चलती कार से बंधक बनाए जगदीश को फेंककर बदमाश फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से पीड़ित ने जैसे-तैसे खुद को खुलवाया। जवाहर सर्किल थाने में पीड़ित ने किडनैप कर लूट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।