जयपुर में पत्नी ने पति की हत्या की:लोहे की मूसली से सिर फोड़ा, रोजमरा गृहकलेश बना वजह

जयपुर में पत्नी ने पति की हत्या की:लोहे की मूसली से सिर फोड़ा, रोजमरा गृहकलेश बना वजह

जयपुर में एक पत्नी के अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। लोहे की मूसली से पति के सिर पर वार कर पत्नी ने हत्या कर दी। नशे की हालत में पति के आए दिन झगड़ा करने से वह परेशान थी। प्रताप नगर थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

पुलिस ने बताया- प्रताप नगर के सेक्टर-19 निवासी गौरव कुमार सिंघल (40) की हत्या की है। करीब 4 साल पहले उसने उत्तर प्रदेश की रहने वाली सोनी प्रजापत से शादी की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी दोनों यहां रह रहे थे। शराब पीने का आदी पति गौरव कुमार सिंघल टेक्नीशियन का काम करता था। घटनाक्रम के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नशे की हालत में गौरव घर लौटा। घर पहुंचते ही पत्नी से गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा।

 

पत्नी ने ही हॉस्पिटल में करवाया एडमिट

 

कहासुनी के बाद पत्नी सोनी प्रजापत से मारपीट करने लगा। आए दिन झगड़े व मारपीट से परेशान सोनी प्रजापत ने कमरे में रखी लोहे की मूसली से गौरव के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने पर वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। पत्नी सोनी प्रजापत ने ही आस-पड़ोसियों की मदद से उसे जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को राउंटअप किया है।

2 hours, 44 minutes ago जयपुर