नशे में धुत महिला का हंगामा शोरूम मैनेजर को थप्पड़ मारकर शीशा तोड़ा

नशे में धुत महिला का हंगामा शोरूम मैनेजर को थप्पड़ मारकर शीशा तोड़ा

अलवर शहर में अम्बेडकर सर्किल व भगत सिंह सर्किल के मध्य मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित वुडलैंड शोरूम पर शराब में धुत एक महिला ने मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया तथा पत्थर उठा कांच पर फेंक दिया। इसके बाद साथी युवक के साथ शोरूम का सामान उठा गाड़ी में पटक कर भाग ले गई।

जिसे स्कीम दो में पुलिस ने पकड़ लिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक ने खुद को मंत्री का भतीजा होना बताया।

वुडलैंड शोरूम के मैनेजर ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा सात बजे के आसपास एक कार से युवक-युवती आए। जिन्होंने आते ही सैंडल खरीदने की बात की। भुगतान के लिए चैक देने लगे। चैक लेने से मना करने पर गाली गलौज करने लगा।

महिला ने तुरंत ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। जब सैंडल ले जाने से रोका तो महिला गुस्सा हो गई। उसने अपने ड्राइवर को सैंडल थमा दिए। हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने उनकी कार के आगे पत्थर रख दिए। ताकि आगे नहीं ले जा सके। लेकिन महिला ने खुद गाड़ी चला पत्थरों के ऊपर से कार भाग ले गई। उनका चालक पहले ही हंगामा देख भाग गया। तथा दोनों स्कीम दो की तरफ से आगे जाने लगे। उससे पहले पुलिस ने इनको पकड़ लिया। दोनों को थाने ले आई। बाद में पता चला कि महिला अनीता मान निवासी दिल्ली है और युवक गौरव सारस्वत अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी है।
 

4 weeks ago जयपुर आसपास