जयपुर में तेज रफ्तार थार ने टक्कर मारी 4 श्रद्धालुओं की मौत : खाटूश्यामजी से दर्शन करके लौट रहे थे , तेज रफ्तार थार ने 1 स्कूटी सहित 3 बाईकों को टक्कर मारी , हादसे में अबतक 4 की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

जयपुर में तेज रफ्तार थार ने टक्कर मारी 4 श्रद्धालुओं की मौत : खाटूश्यामजी से दर्शन करके लौट रहे थे , तेज रफ्तार थार ने 1 स्कूटी सहित 3 बाईकों को टक्कर मारी , हादसे में अबतक 4 की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग NH-52 पर रामपुरा पुलिया के पास हुआ हादसा , प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर लगने के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची चौमूं थाना पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की मोर्चरी में रखवाया है.

 

ड्राइवर की तलाश के लिए टीम गठित


पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है. यह भीषण दुर्घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग के गंभीर खतरे को उजागर करती है. NH-52 क्षेत्र में भारी ट्रैफिक और वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर जानलेवा साबित होती है. इस हादसे ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के सामने इन प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

 

चौमूं पुलिस ने शुरू की जांच


पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस कारण हुआ—लापरवाही, तेज रफ्तार या नशे की हालत में ड्राइविंग. मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

2 weeks, 2 days ago जयपुर