जयपुर में टोंक रोड, सेंट्रल पार्क समेत कई सड़कों और चौराहों के बदले नाम, निगम ग्रेटर की बैठक में बड़ा फैसला

जयपुर में टोंक रोड, सेंट्रल पार्क समेत कई सड़कों और चौराहों के बदले नाम, निगम ग्रेटर की बैठक में बड़ा फैसला

जयपुर। शहर के बीचों बीच सबसे प्रमुख मार्ग टोंक रोड अब भैरोसिंह शेखावत मार्ग के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही सेंट्रल पार्क का नामकरण भी भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल पार्क किया गया है। ग्रेटर नगर निगम में शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगा दी गई। अतिरिक्त प्रस्ताव में भारत जोड़ों सेतु का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल सेतु करने का निर्णय लिया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय निर्मित इस एलिवेटेड रोड के लोकार्पण के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत जोड़ो सेतु नाम दिया था।

इसके अलावा लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर पहले से लगी प्रतिमाओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। महापौर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में टोंक रोड (रामबाग सर्कल से सांगानेर की ओर निगम सीमा क्षेत्र तक) का नाम देश के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत मार्ग का प्रस्ताव पारित हुआ।

 

नगर निगम ग्रेटर में कल देर शाम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की आखिरी कार्यकारी समिति की बैठक में ये निर्णय किया। इन प्रस्तावों को अब संभागीय आयुक्त के स्तर पर भेजा जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर जयपुर क्षेत्र के में स्थित टोंक रोड (रामबाग सर्किल से सांगानेर की ओर नगर निगम सीमा तक) का नाम भी "भैरों सिंह शेखावत मार्ग के नाम से करने की स्वीकृति प्रदान की।

इसके अलावा वैशाली नगर चित्रकूट में बने स्टेडियम का नाम बदलकर प्रताप यादव स्टेडियम किया गया। वहीं 22 गोदाम सर्किल पर बने एलीवेटेड रोड जिसका नाम कांग्रेस सरकार में भारत जोड़ो सेतु रखा था उसे बदलकर अब सरदार वल्लभ भाई पटेल सेतु के नाम से किया गया।

 

 

शहर में इन सड़कों, चौहारों, आरओबी, पार्को का नामकरण और बदलाव किया

 

मालवीय नगर के मकान संख्या ए-242 से पाथेय भवन तक का नाम पत्रकार माणक चंद्र मार्ग
पृथ्वीराज नगर-दक्षिण में 200 फीट सेक्टर रोड पर दिवा हॉस्पिटल के पास बने सर्किल का नाम भरत चक्रवर्ती सर्किल।
विद्याधर नगर के सेक्टर-8 स्थित पार्क का नाम ब्रिगेडियर भवानी सिंह पार्क।
पन्नाधाय सर्कल से आरयूएचएस तक के सड़क का नाम पन्नाधाय मार्ग।
कावेरी पथ के पास के मार्ग को श्री चित्रगुप्त मार्ग।
इन्दिरा नगर से जयपुरिया हॉस्पिटल तक के मार्ग को स्वामी करपात्री मार्ग।
खातीपुरा आरओबी का नाम क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक भगवान सिंह रोलसाहबसर के नाम से जाना जाएगा।
वार्ड-48 के शिव सागर कॉलोनी की मुख्य सड़क का नाम लोकतंत्र सेनानी डॉ. रतन कुमार पारीक मार्ग।
बापू नगर में स्थित जनता स्टोर मार्केट और उसके पास बने सर्किल का नाम चित्रगुप्त बाजार और चिऋगुप्त सर्कल किया गया।
झोटवाड़ा आरओबी का नाम वीर दुर्गादास राठौड़ सेतु।
जगतपुरा रोड पर सात नम्बर चौराहे का नाम श्री खाटू श्याम सर्कल।
पत्रकार कॉलोनी से पहले गोल्यावास सर्कल का नाम भगवान परशुराम सर्कल।
वार्ड-74 के राधा निकुंज-बी सर्कल का नाम खरबास सर्कल।
कोचिंग हब के सामने हल्दी घाटी मार्ग, प्रताप नगर पर स्थित चौराहे का नाम भगवान परशुराम चौराहा।
वार्ड 7 के महिला थाने के पास वाली सड़क का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग और एक अन्य सड़क का अग्रसेन मार्ग किया।
तिलक नगर विजय पथ के पास माहेश्वरी स्कूल दीवार से सटे मार्ग का नाम रामदास राठी मार्ग।
मानसरोवर इस्कॉन मंदिर के पास स्थि​त सर्किल, मार्ग का नाम कुलगुरु महर्षि गंगाचार्य के नाम से किया गया।
महारानी फार्म दुर्गापुरा स्थित डी पार्क के बाहर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाई जाएगी।
मानसरोवर में 69/319 के सामने वाले पार्क का नाम "सौरभ सागर पार्क" । मकान संख्या 69/245 के सामने वाले पार्क का नाम "विधा सागर पार्क"। मकान संख्या 61/386 के सामने वाले पार्क का नाम "नमो पार्क"। मकान संख्या 62/21 के सामने वाले पार्क का नाम "झुलेलाल पार्क" और वार्ड नं. 103 कुंभा मार्ग पर स्थित सर्किल पार्क का नाम "सौरभ सागर सर्किल" किया गया।
वार्ड' नं. 54 इन्द्रपस्थ कॉलोनी स्थित शिव पार्क का नाम "श्री राम आधुनिक उद्यान" किया गया।

5 days, 20 hours ago जयपुर