1.79 लाख दो, डेड बॉडी लो' जिद पर अड़ा था अस्पताल प्रशासन, किरोड़ी लाल मीणा ने फिर किया ऐसा किया 5.75 लाख देने पड़े

1.79 लाख दो, डेड बॉडी लो' जिद पर अड़ा था अस्पताल प्रशासन, किरोड़ी लाल मीणा ने फिर किया ऐसा किया 5.75 लाख देने पड़े

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल से डेड बॉडी को लेकर हुए विवाद सुर्खियों में है। दरअसल, अस्पताल प्रशासन ने डेड बॉडी को ले जाने के लिए '1.79 लाख रुपए का बिल भरने का पीड़ित परिवार पर दवाब बनाया था, लेकिन यहां डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे तो उल्टा हॉस्पिटल को 5.75 लाख देने पड़ गए।


कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा "फोन नहीं उठाए जाते, उन्हें स्वयं हॉस्पिटल जाना पड़ता है...प्राइवेट हॉस्पिटल 24 घंटे का साढ़े आठ लाख रुपए का बिल थमा देते हैं... साढ़े तीन लाख लेने के बावजूद भी मरीज़ की मौत हो जाती है, तो बेशर्म अस्पताल प्रशासन 'डेड बॉडी' को रोक कर शेष राशि वसूलने का प्रयास करता है"..!!

 

जानें क्या है पूरा मामला

 

13 अक्टूबर को दौसा के महवा स्थित बालाजी मोड़ पर हुए एक्सीडेंट में 42 वर्षीय विक्रम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने विक्रम को जयपुर के रामबाग सर्किल के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बावजूद भी विक्रम मीणा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार 25 अक्टूबर को विक्रम मीणा की मौत हो गई। दुर्लभजी अस्पताल प्रशासन ने 8 लाख से ज्यादा का बिल थमा दिया। परिजनों ने 5.75 लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में विक्रम की डेड बॉडी मांगी तो अस्पताल प्रशासन 1.79 लाख रुपए और लेने पर अड़ गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि 1.79 लाख रुपए देने पर ही डेड बॉडी मिलेगी।

 

रविवार 26 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा खुद दुर्लभजी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन को फटकार लगाई। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मृतक विक्रम मीणा और उनके पूरे परिवार का नाम और दस्तावेज सरकार की योजना में जुड़ा हुआ है तो विक्रम मीणा का इलाज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में क्यों नहीं किया गया। डॉ. मीणा दुर्लभजी अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा 1.79 रुपए क्यों मांग रहे हो। जो रुपए पूर्व में लिए हैं वे वापस लौटाओ वरना सख्त कार्रवाई होगी। फिर क्या था। अस्पताल प्रशासन बैकफुट पर आ गया। जो पहले 1.79 लाख रुपए लेने की जिद पर अड़े थे, उन्हें 5.75 लाख रुपए देने पड़ गए।

1 week, 5 days ago जयपुर