Jaipur School Incident: स्कूल में दर्दनाक हादसा , 6th क्लास की छात्रा की छत से गिरकर मौत.. पिता ने FIR दर्ज कराई

Jaipur School Incident: स्कूल में दर्दनाक हादसा , 6th क्लास की छात्रा की छत से गिरकर मौत.. पिता ने FIR दर्ज कराई

राजधानी जयपुर के चर्चित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। कक्षा 6 में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा अमायरा, पुत्री विजय कुमार, स्कूल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमायरा नीचे झाड़ियों में गिरी और सिर दीवार से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस स्थान से छात्रा गिरी, वहां सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

 

सीसीटीवी से ली जा रही है मदद


बताया जा रहा है कि जयपुर का नीरजा मोदी स्कूल दस मंजिला इमारत में स्थित है. ऐसे में, बच्ची स्कूल की छत तक कैसे पहुंची, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसकी गहन पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है. वही घटना की सूचना मिलते ही शहर के ACP तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली.

 

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश


वही मामले पर NDTV से खास बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्रा की मौत पर अफोसस जताया है. साथ मामले ककी गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए है . साथ ही दोषियों के कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. 

 

जांच में जुटी पुलिस


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि  छात्रा की पहचान अमायरा (12) के रुप में हुई है, जो स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा स्कूल से समय अचानक झाड़ियों में गिर गई, जिससे उसका सिर दीवार से टकराया. बच्ची की चीख सुनकर स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा. छात्रा को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, एक अन्य जानकारी के अनुसार, यह बताया गया है कि छात्रा पांचवीं मंजिल से गिरी थी. पुलिस फिलहाल FSL टीम को बुलाकर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है बच्ची जिस जगह से गिरी, वहां सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है.

6 days, 11 hours ago जयपुर