Rajasthan Car Fire: हाईवे पर दौड़ती BMW कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची पूरे परिवार की जान , 6 लोग सवार थे
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के एक ऐसा मंजर दिखा, जिसे देखकर हर कोई थर्रा उठा. हाईवे पर फर्राटा भर रही लाखों की एक BMW लग्जरी कार अचानक धधकते आग के गोले में तब्दील हो गई. हादसे के वक्त कार में परिवार के कुल 6 सदस्य सवार थे, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल थे. गनीमत रही कि सभी की जान बच गई.
आधी रात को जलने लगी कार दादिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल राम स्वरूप ने बताया- एडवोकेट अभिषेक (40) हरियाणा स्थित अपनी ससुराल डबवाली से शुक्रवार को जयपुर लौट रहे थे। कार अभिषेक के साले विजय (40) चला रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे सीकर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर गोवर्धन होटल के पास गाड़ी से धुआं निकलता देख विजय ने कार रोक ली। बोनट उठाकर देखा तो उसमें आग लगी थी।
मदद के लिए चिल्लाया परिवार अभिषेक ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने उनकी गाड़ी से सामान बाहर निकलवाया। उसमें सवार बाकी लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस और दमकल विभाग को भी कॉल किया। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।गाड़ी में अभिषेक, उसकी पत्नी विजेता (41), विजय की बेटी जिया (6) और अभिषेक के दो बेटे ओजस (12) और आरव (6) सवार थे। गाड़ी जल जाने के कारण सभी टैक्सी से जयपुर गए।