Amazon layoffs: अमेजन ने 14000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, टर्मिनेशन लेटर में लिखा- सभी एक्सेस बंद, अगर आप ऑफिस में हैं तो सिक्योरिटी आपको बाहर कर देगी...अभी और कटौती की आशंका
Amazon Layoffs: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों की बड़ी छंटनी शुरू कर रही है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने करीब 14,000 नौकरियां खत्म क रदी है। यह एमेजॉन के इतिहास की सबसे बड़ी की छंटनी है। कुछ समय पहले कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने चेतावनी दी थी कि AI कंपनी के वर्कफोर्स को कम कर देगा। इसके बाद यह छंटनी का कदम उठाया गया है।
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज बेथ गैलेटी ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों को ईमेल के जरिए टर्मिनेशन लेटर भेजा।
गैलेटी ने ईमेल में लिखा कि कर्मचारियों के सभी एक्सेस तुरंत बंद कर दिए गए हैं। जो लोग अभी अमेजन ऑफिस में हैं, जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकालने में मदद करेगी। प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों की पूरी सैलरी और बेनिफिट्स, सेवरेंस पैकेज और जॉब प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि यह छंटनी टेक दिग्गज को और ज्यादा दुरुस्त बनाने के लिए की जा रही है। हालांकि, अमेजन ने यह भी कहा कि वह प्रमुख क्षेत्रों में नियुक्तियां जारी रखेगा और उन पदों के लिए नौकरी गंवाने वालों को प्राथमिकता देगा। कंपनी ने आगे कहा कि अभी छंटनी पूरी नहीं हुई है, जिससे संकेत मिलता है कि आगे और भी नौकरियों में कटौती हो सकती है।
2023 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ
अमेजन में कोरोना महामारी के बाद 2022-2023 में हुई 27,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद यह सबसे बड़ी कटौती है। ये छंटनी कंपनी के 3.5 लाख व्हाइट-कॉलर (कॉर्पोरेट) कर्मचारियों का लगभग 4% है। भले ही कंपनी ने तिमाही में 18 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.6 लाख करोड़) का मुनाफा कमाया हो।
2026 तक चुनिंदा क्षेत्रों में भर्तियां रहेगी जारी
अमेजन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी ने पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह याद रखना होगा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। एआई की यह पीढ़ी इंटरनेट के बाद से अब तक देखी गई सबसे अधिक परिवर्तनकारी तकनीक है और यह कंपनियों को मौजूदा और बिल्कुल नए, दोनों ही मार्केट सेगमेंट में पहले से कहीं अधिक तेजी से इनोवेशन करने में सक्षम बना रही है।’
उन्होंने आगे कहा, हमें विश्वास है कि हमें अपने ग्राहकों और अपने कारोबार के लिए जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ने के लिए कम स्तरों और अधिक स्वामित्व के साथ और अधिक चुस्त-दुरुस्त संगठित होने की जरूरत है। अमेजन ने कहा कि वह 2026 तक चुनिंदा क्षेत्रों में भर्तियां जारी रखेगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में कटौती करेगा।